गोविंद/ Bihar Crime: गोपलगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में विगत 24 घंटे के भीतर जिले भर में कई थानों द्वारा की गई कार्रवाई में 40 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अवैध शराब तस्करी, सूखा नशा, शस्त्र अधिनियम, मारपीट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत नामजद अपराधी शामिल हैं.
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गोपालपुर, मांझा, विजयीपुर, उचकागांव, बरौली, कटेया, विशम्भरपुर और कुचायकोट थाना क्षेत्रों से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें अबास अंसारी, दुर्गेश राय, एकबाल अहमद, नितीश राम, मनिष कुमार सिंह, सतेन्द्र गोड़, छठु चौहान, बुलेट कुमार और रवि कुमार जैसे नाम शामिल हैं. इनके पास से शराब की बोतलें, नकदी और वाहन भी जब्त किए गए.
सिधवलिया थाना की पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं, सिधवलिया थाना की पुलिस ने बरहिमा से मुन्ना कुमार को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से स्मैक, बाइक और नकदी बरामद हुई. उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, भोरे, मीरगंज, नगर थाना, विशम्भरपुर और बैकुंठपुर थाना क्षेत्रों से हत्या के प्रयास, मारपीट, शस्त्र रखने और आपराधिक साजिश रचने जैसे मामलों में भी कई अपराधियों को पकड़ा गया. मीरगंज थाना ने प्रिंस कुमार को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया, जबकि नगर थाना ने लहेश्वर शर्मा को गंभीर धाराओं में पकड़ा है.
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
नगर थाना ने दो आरोपियों शाजिद अली और मोहम्मद कुरफान को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. बरौली, नगर और कुचायकोट थानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन कर रहे कई व्यक्तियों को भी पकड़ा गया है, जिनमें राजा बाबू, अभिमन्यु पांडेय, आकाश राजा, जितेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह और जावेद आलम शामिल हैं.
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी
अनुसूचित जाति/जनजाति थाना द्वारा बड़कागांव निवासी संजय पांडेय को एससी/एसटी एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण की दिशा में एक सख्त कदम है. उन्होंने बताया कि आगे भी इसी प्रकार की निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
Also Read: गोपालगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सूखा नशा के सप्लायर गिरफ्तार