21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जांच के दौरान सवालों का सही जवाब मिलने पर बीइओ ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन

भोरे. भोरे के बीइओ लखिंद्र दास ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय भदवहीं के प्रत्येक वर्ग कक्ष में जाकर उन्होंने शैक्षणिक गतिविधि का जायजा लिया.

भोरे. भोरे के बीइओ लखिंद्र दास ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय भदवहीं के प्रत्येक वर्ग कक्ष में जाकर उन्होंने शैक्षणिक गतिविधि का जायजा लिया. पांचवीं कक्षा में बीइओ ने बच्चों से पूछा-दो अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है? बच्चों ने जवाब दिया-99. इसके बाद अलग-अलग विषयों से बीइओ द्वारा कई प्रश्न बच्चों से पूछे गये. क्लास के अधिकतर बच्चों के जवाब सही थे. इस पर बीइओ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा और बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य करने का निर्देश शिक्षकों को दिया. अन्य कक्षाओं में भी जाकर बीइओ द्वारा बच्चों से प्रश्न पूछे गये तथा किताब पढ़वाये गये. जो बच्चे कमजोर दिखे, उन पर अलग से ध्यान देने का निर्देश उन्होंने सभी शिक्षकों को दिया. बीइओ ने कहा कि शिक्षक कक्षाओं में बच्चों से जुड़कर पढ़ाएं. पढ़ाने के दौरान बीच-बीच में बच्चों से पूछते रहे कि उन्हें विषय वस्तु समझ में आ रहा है या नहीं. मौखिक प्रश्न करने के लिए भी बच्चों को प्रेरित किया जाये. स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने तथा उपस्थिति को शत प्रतिशत करने का निर्देश बीइओ ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक बृजेश कुमार द्विवेदी व सभी शिक्षकों को दिया. बीइओ ने कहा कि स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक अभिभावकों से भी संपर्क करें और उन्हें प्रेरित करें. प्रखंड के राजकीय बुनिदायी विद्यालय बनकटा समेत अन्य कई विद्यालयों की जांच भी बीइओ द्वारा की गयी. जहां भी कमी पायी गयी, उसे शीघ्र दूर करने का निर्देश संबंधित स्कूल के शिक्षकों को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel