22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरियों में दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षण की व्यवस्था पर किया गया जागरूक

गोपालगंज. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को उचकागांव प्रखंड के साखे खास पंचायत भवन परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गोपालगंज. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को उचकागांव प्रखंड के साखे खास पंचायत भवन परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पैनल अधिवक्ता संजय कुमार गुप्ता तथा पीएलवी मुकेश कुमार बैठा की टीम द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को नालसा दिव्यांग बच्चों के लिए विधिक सेवाएं योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मानसिक या शारीरिक दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सुअवसर प्रदान किये जा रहे हैं. विद्यालयों में गरीब, अक्षम एवं कमजोर बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मुफ्त नामांकन एवं शिक्षा व्यवस्था, विभिन्न नौकरियों में दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षण की व्यवस्था आदि विषयों पर भी जागरूक किया गया. कोर्ट परिसर में स्थायी लोक अदालत की स्थापना की गयी है. इसका उद्देश्य जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित विवादों का सुलह और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. स्थायी लोक अदालत एक ऐसी न्याय व्यवस्था है, जो डाक, तार, टेलीफोन, वायु, सड़क द्वारा यात्रा या माल सेवा के लिए यातायात सेवा, बिजली, सार्वजनिक माल वाहन या स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल या औषधालय सेवा, बीमा सेवा, आवास एवं रियल एस्टेट सेवा, शिक्षा सेवा, बैंकिंग सेवा आदि जैसी जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित विवादों के निबटारे का मंच प्रदान करती है. इसमें केंद्र या राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अन्य सेवाएं भी शामिल हो सकती हैं जो लोकहित में आती हैं. सबसे खास बात यह है कि अदालत का निर्णय अंतिम होता है और सभी पक्षों पर बाध्यकारी होता है. स्थायी लोक अदालत की स्थापना से गोपालगंज के लोगों को न्याय पाने के लिए लंबी कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित हैंडबिल भी वितरित किये गये एवं इन योजनाओं के बारे में भी आम जनता को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में साखे खास पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय ग्रामीण जनता उपस्थित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel