16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बथुआ बाजार में नाले व सड़क की समस्या के खिलाफ फूटा गुस्सा, रोड जाम कर किया प्रदर्शन

फुलवरिया. प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार में गुरुवार की सुबह स्थानीय व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा.

फुलवरिया. प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार में गुरुवार की सुबह स्थानीय व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा. वे रोड पर उतर आये और नाले ध्वस्त होने और सड़क जर्जर होने के खिलाफ बांस-बल्ले लगाकर मीरगंज-भागीपट्टी-समउर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित व्यवसायियों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व मो नेयाज उर्फ डब्लू आलम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 9 की हालत नारकीय हो चुकी है. नाले टूटकर बेकार हो गये हैं और उनका गंदा पानी दुकानों व घरों में घुस रहा है. इससे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, साथ में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अब तो बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन में मुन्ना प्रसाद, आकाश कुमार, पवन कुमार, बाल ठाकरे, लाल बहादुर, रामहृदय पासी, हनुमत राम, भोला पासवान, मनोज जायसवाल, अरविंद गुप्ता, सुदामा प्रसाद, मोतीलाल राम, मोहम्मद इमामुद्दीन, गुड्डू कुमार और सनी कुमार समेत दर्जनों व्यवसायी शामिल थे. सबने एक स्वर में कहा कि बारिश के दौरान दुकानों में गंदा पानी भर जाता है और ग्राहक आना बंद कर देते हैं. कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो गया है.

गुस्साये व्यवसायियों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी

आक्रोशित व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क और नाले का निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि वोट मांगने आयेगा, तो उसे जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा. आरोप लगाया कि प्रशासन बाजार क्षेत्र से राजस्व तो वसूलता है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी करता है. इधर सड़क जाम के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. दर्जनों छोटे-बड़े वाहन घंटों जाम में फंसे रहे और यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. अंततः कुछ लोगों के समझाने व आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel