21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे होकर आज से आनंद बिहार तक चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

गोपालगंज. पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का 29 सितंबर को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 05133 छपरा-दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) उद्घाटन विशेष गाड़ी को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.

गोपालगंज. पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का 29 सितंबर को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 05133 छपरा-दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) उद्घाटन विशेष गाड़ी को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. त्योहारों के इस मौसम में अपनों को अपनों से जोड़ेगी. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नये जेनरेशन की नये अमृत भारत ट्रेन काफी कारगर साबित होगा. बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे से पहली बार दिल्ली के लिए सीधा ट्रेन का परिचालन होने से लोग इस नवरात्र का तोहफा मान रहे हैं. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की पहल अब रंग लाती दिख रही है. यह ट्रेन अभी सप्ताह में दो दिन चलेगी. हालांकि वंदे भारत ट्रेन की डिमांड जारी है. सोमवार को चलने वाली 05133 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी छपरा से 11:00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12:00 बजे, थावे से 12:35 बजे, तमकुही रोड से 13:07 बजे, पडरौना से 13:47 बजे, कप्तानगंज से 14:20 बजे, गोरखपुर से 15:30 बजे, खलीलाबाद से 16:07 बजे, बस्ती से 16:50 बजे, बभनान से 17:17 बजे, मनकापुर से 18:00 बजे, गोंडा से 18:40 बजे, बाराबंकी से 20:05 बजे बादशाह नगर से 21:07 बजे, ऐशबाग से 21:50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23:45 बजे तथा दूसरे दिन इटावा से 01:47 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 08:00 बजे पहुंचेगी. वहीं वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों एवं विशेषकर मध्यम वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है. वस्तुतः अमृत भारत एक्सप्रेस अमृत काल की एक विशेष सौगात है, जिसके माध्यम से आम लोगों को प्रति हजार किलोमीटर 500 से कम किराये में ही गैर वातानुकूलित श्रेणी में विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel