21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूध के केन में हो रही थी शराब की तस्करी, भोरे पुलिस ने किया खुलासा

भोरे थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दूध के स्टील कंटेनर में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी.

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दूध के स्टील कंटेनर में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित उमेश जायसवाल अपने मकान में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रवि भूषण के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पुलिस की कार्रवाई के दौरान उमेश जायसवाल मौके से फरार हो गया, जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी वृत्ति टोला निवासी दिलीप कुमार राम के रूप में हुई है. पूछताछ में दिलीप ने बताया कि वह शराब को दूध बेचने वाले स्टील कंटेनर में भरकर लाया था और उमेश जायसवाल को देने वाला था. पुलिस को मौके से 48 पीस अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. इसके अलावा एक बिना नंबर की बजाज कंपनी की बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस ने दिलीप कुमार राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, फरार आरोपित उमेश जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel