भोरे. उन्नाव दुष्कर्म मामले के दोषी कुलदीप सेंगर की जमानत रद्द करने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एपवा ने सोमवार को भोरे में जोरदार प्रदर्शन किया. ”कुलदीप सेंगर की जमानत रद्द करो” और ”उन्नाव की पीड़िता को न्याय दो” के नारों के साथ सैकड़ों महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश दर्ज किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही एपवा की राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा केवल कागजी बनकर रह गया है. हकीकत में महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने वालों को संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने दिल्ली की महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले, मध्य प्रदेश के भाजपा नेता अशोक सिंह, बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई और राम रहीम व आसाराम जैसे मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक आरोपित सत्ता पक्ष से जुड़े होते हैं, न्याय की उम्मीद धूमिल हो जाती है. सोहिला गुप्ता ने आगे कहा कि आज देश की बेटियों और महिलाओं को अपनी सुरक्षा और मान-सम्मान के लिए खुद ही संघर्ष के मैदान में उतरना होगा. अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और न्याय प्रक्रिया में रसूखदारों का हस्तक्षेप चिंताजनक है. मौके पर सरोज राम, सीता पाल, रामावती देवी, निक्की देवी, प्रियंका कुमारी, ज्ञानमती देवी, प्रभावती देवी, काजोल तिवारी समेत कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

