21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुरकाहां नहर को खाली करने के अल्टीमेटम के बाद विधायक से पीड़ितों ने की मुलाकात

गोपालगंज. शहर में बाइपास सड़क के निर्माण के कारण तुरकाहां नहर के पटरी पर पिछले तीन दशक से बसे बाढ़ विस्थापित परिवारों को खाली करने का अल्टीमेटम प्रशासन की ओर से जारी है.

गोपालगंज. शहर में बाइपास सड़क के निर्माण के कारण तुरकाहां नहर के पटरी पर पिछले तीन दशक से बसे बाढ़ विस्थापित परिवारों को खाली करने का अल्टीमेटम प्रशासन की ओर से जारी है. ऐसे में पीड़ित उजड़ने से पहले बसाने की मांग को लेकर अड़े हुए है. इसी कड़ी में गुरुवार को पीड़ित सदर विधायक सुबास सिंह के पास पहुंचे. उनसे अपनी व्यथा को बताते हुए बसाने के बाद ही उजाड़ने की अपील की. उनका कहना था कि पिछले तीन दशक से यहां रह रहे है. अब फिर उजाड़ा जा रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने अधिकारियों से बातचीत की. उसके बाद पीड़ितों को भरोसा दिया कि जिनके पास बसने के लायक जमीन नहीं है, उनको तत्काल तीन-तीन डिसमिल जमीन देकर बसाया जायेगा. जिनके पास जमीन है, उनको यह लाभ नहीं मिलेगा. वैसे विधायक ने बताया कि सड़क निर्माण होना जरूरी है. उसके साथ ही आपलोगों को बसाने का भी इंतजाम प्रशासन के स्तर पर कराया जायेगा. खुद इसकी मॉनीटरिंग भी हम करेंगे. ताकि एक- एक पीड़ित परिवार को बसाने के लिए जमीन मिल जाये. जमीन मिलते ही प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान भी बनवाया जायेगा. एक प्रश्न के उत्तर में विधायक ने कहा कि 1379 परिवार जिले के विभिन्न बांध व सड़क, नहर के किनारे बसे हुए हैं. प्रशासन की ओर से कहा जा रहा कि 289 को बासगीत पर्चा दिया जा चुका है. उनके अनुसार 861 परिवार को अभी पर्चा नहीं दिया जा सका है. बाकी लोग नहीं मिले हैं. उन सभी लोगों को जमीन दिलवाने के लिए प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को कहा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel