21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल कोर्ट में लिफ्ट की खराबी पर अधिवक्ताओं ने दिया धरना, अनशन

गोपालगंज. सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए लगे लिफ्ट की खराबी की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है.

गोपालगंज. सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए लगे लिफ्ट की खराबी की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है. अधिवक्ताओं ने मंगलवार को धरना पर बैठकर अनशन शुरू कर दिया. अधिवक्ताओं का आरोप था कि लंबे समय से लिफ्ट बार-बार खराब रहती है, जिससे वरिष्ठ अधिवक्ताओं, महिला अधिवक्ताओं और दिव्यांग साथियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता अवध किशोर सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं का धरना तुड़वाया और उन्हें जूस पिलाकर शांत किया. धरने के दौरान अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लिफ्ट की समस्या बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि एक बार लिफ्ट का तार टूटने से एक अधिवक्ता अपाहिज हो गये थे और कई अन्य लोग घायल हो गये थे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न्यायिक कार्यों की सुचारुता और अधिवक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाना पड़ा. “आज अधिवक्ता साथियों को मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण धरने पर बैठना पड़ा क्योंकि यह मुद्दा न्यायिक कार्यों की सुचारुता और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. जल्द से जल्द लिफ्ट की समस्या का समाधान किया जाये ताकि न्यायिक कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रह सके. धरने में अवध किशोर सिंह, आलोक कुमार तिवारी, विजय कुमार शाही, नवनीत ओझा, धीरज कुमार, उदय कुमार, मनीष किशोर, नारायण मनीष कुमार शाही, कमलेश श्रीवास्तव, टुनटुन राम अकेला, मनोज द्विवेदी, विशाल राज और विजय कुमार राम शामिल थे. यह धरना एकजुटता का प्रतीक बन गया और अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. अब इस मामले में जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि अधिवक्ताओं और न्यायिक कार्यों में रुकावटें न आएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel