12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : भाेरे व विजयीपुर में करोड़ों की लागत से बनेंगे तीन पुल, होगी सुविधा

भोरे विधानसभा क्षेत्र में तीन पुलों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इसके बाद अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. ये वही पुल हैं, जिनके निर्माण को लेकर वर्षों से लोग मांग उठाते रहे हैं. इसकी जानकारी खुद स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी.

भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र में तीन पुलों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इसके बाद अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. ये वही पुल हैं, जिनके निर्माण को लेकर वर्षों से लोग मांग उठाते रहे हैं. इसकी जानकारी खुद स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी. इन पुलों के निर्माण होने के बाद आवागमन की सुविधा बढ़ जायेगी. एक बड़ी आबादी को इसका फायदा होगा. बता दें कि भोरे प्रखंड के धर्मपुर गांव के सामने हरदी खांड नदी पर, विजयीपुर प्रखंड के खुटहां- चौमुखा मार्ग पर खनुआ नदी और भोरे के कोइरीगांवा में झरही नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. हरदी खांड, झरही व खनुआ नदी पर बनेंगे पुल, तो दूरी होगी कम : हरदी खांड नदी पर धर्मपुर गांव के सामने 610.530 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जायेगा. यह पुल क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत बनायेगा और लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा. इसके अतिरिक्त, चौमुखा-खुटहां मार्ग को जोड़ने वाले खनुआ नदी पर 958.590 लाख की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है, जो दोनों गांवों के बीच की दूरी को काफी हद तक कम करेगा. इसी तरह, कोइरीगांवा और हथुआ प्रखंड के हरपुर गांव को जोड़ने के लिए झरही नदी पर 857.350 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जायेगा. इन पुलों के निर्माण से न सिर्फ लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी, बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नयी गति मिलेगी. इसकी घोषणा से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है. इसे लेकर लोगों ने मंत्री सुनील कुमार को धन्यवाद दिया है. इस संबंध में विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि समस्याओं से घिरे लोग वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए भोरे विस क्षेत्र में तीन पुलों के निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी है. पुलों के निर्माण से बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel