भोरे. थाना क्षेत्र के डीघवां गांव निवासी रामध्यान मिश्र के पुत्र रॉबिन मिश्रा (30) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. यह घटना राजस्थान के धौलपुर जिले में हुई. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि रॉबिन मिश्रा अपने पिता के साथ धौलपुर में रहकर काम करते थे. देर शाम ड्यूटी करके लौटने के क्रम में एक अनियंत्रित डंपर ने उन्हें ठोकर मार दी. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने धौलपुर में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. इधर, रॉबिन की मौत की खबर जैसे ही भोरे के डीघवां गांव पहुंची, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के लोग इस असामयिक निधन से स्तब्ध हैं और परिजनों के दुख में शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

