गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित राजेंद्र नगर वार्ड संख्या 22 में भाड़ा बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में एक किरायेदार के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ित राजेंद्र साह ने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित के अनुसार वे कौशल शर्मा के मकान में पिछले 20 मार्च 2023 से 3500 रुपये मासिक किराए पर परिवार के साथ रह रहे हैं. 21 दिसंबर की शाम करीब चार बजे राकेश रंजन, करण और मकान मालिक कौशल शर्मा एकजुट होकर उनके दरवाजे पर पहुंचे और जबरन किराया बढ़ाने का दबाव बनाने लगे. इन्कार करने पर आरोप है कि राकेश रंजन ने आंख पर मुक्का मारा, करण ने जमीन पर पटककर पीटा और कौशल शर्मा ने लात व घूंसे चलाये. बीच-बचाव करने आयी पीड़ित की बेटी निशा कुमारी के साथ भी मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया गया. इसी दौरान जेब से दो हजार रुपये निकाल लेने का भी आरोप है. आसपास के लोगों के पहुंचने पर पीड़ित की जान बच सकी. नगर थाने की पुलिस पीड़ित के आवेदन के मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

