21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैरान में कचरा डंप के विरोध के बाद अब हथुआ बाजार में लगा कूड़े-कचरे का ढेर

हथुआ. नगर पंचायत क्षेत्र के हथुआ बाजार में पिछले दो दिनों से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे चौक-चौराहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है.

हथुआ. नगर पंचायत क्षेत्र के हथुआ बाजार में पिछले दो दिनों से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे चौक-चौराहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है. सफाईकर्मी सुबह-शाम बाजार में झाड़ू लगाकर कचरा एकत्र तो कर रहे हैं, लेकिन उसका निष्पादन नहीं होने से बाजार में गंदगी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार बाजार के दक्षिण बैरन स्थित खाली भूमि पर लाखों रुपये खर्च कर घेराबंदी की गयी थी, जहां कचरा डंप किया जाता था. लेकिन यह जगह पूरी तरह भर जाने और स्थानीय लोगों के विरोध के कारण अब वहां कचरा नहीं डाला जा रहा है. यही वजह है कि कचरा सड़कों पर फैला पड़ा है. समस्या और गंभीर इसलिए है क्योंकि कचरा डंप के बगल में शवदाह स्थल भी है. वहां अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोग बदबू और गंदगी से परेशान होते रहे. विरोध के बाद से बैरन में कचरा डंप करना बंद कर दिया गया है. वहीं चौक-चौराहों पर जमा कचरे को आवारा पशु इधर-उधर फैला रहे हैं, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. बारिश का पानी कचरे में जमने से कीड़े-मकोड़े भी पनपने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार से गुजरना मुश्किल हो गया है और नाक पर रूमाल रखकर चलना पड़ रहा है. लोगों ने आशंका जतायी है कि अगर जल्द ही कचरा नहीं उठाया गया, तो संक्रमण फैल सकता है. इस संबंध में हथुआ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने कहा कि बैरन की भूमि पर हथुआ और मीरगंज नगर पंचायत का कचरा डंप होता था. लेकिन विरोध की वजह से फिलहाल यह ठप है. स्थानीय लोगों से बातचीत चल रही है और जल्द ही बाजार से कचरा उठाव की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel