उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंकीखाल वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान एक घर में अचानक सिलिंडर फटने से आग लग गयी. जिससे उसमें रखी लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बंकी खाल वार्ड नंबर तीन निवासी मंटू साह का परिवार गांव में एक करकटनुमा कमरे में ही रहकर जीवन यापन करता है. इस कमरे में मंटू साह की पत्नी श्रुति देवी शुक्रवार की सुबह गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. खाना बनाने के दौरान वह किसी काम से कमरे से बाहर निकल कर जैसे ही कुछ दूरी पर गयी. इसी दौरान अचानक सिलिंडर के तेज धमाके से पूरा मकान हिल गया. इस दौरान कमरे की छत पर लगा करकट 20 फुट ऊंचा उड़कर चकनाचूर हो गया. वहीं कमरे में गैस फैलने से आग लग गयी. इससे कमरे में रखें फर्नीचर, बिस्तर, कपड़े, दो मोबाइल, बक्से में कपड़े, पांच हजार नकद, लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने सहित लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. कमरे में किसी के नहीं रहने से कोई हताहत नहीं हुआ. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तब तक कमरे में रखें सारा सामान स्वाहा हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, स्थानीय बीडीसी सदस्य अजीत कुमार आदि ने जायजा लिया. वहीं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इस संबंध में सीओ विकेश कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को क्षतिपूर्ति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

