पंचदेवरी. प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति रैयतों के बीच वितरित की जा रही है. इसके बाद सभी पंचायतों में जमीन से संबंधित कागजात में सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. सीओ तरुण कुमार रंजन ने बताया कि हर पंचायत में दो-दिन तक शिविर चलेगा ताकि रैयतों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. सिकटिया पंचायत भवन परिसर में 31 अगस्त और 11 सितंबर को, कोइसा में 1 व 12 सितंबर, सेमरिया में 2 व 13 सितंबर, महुअवा में 3 व 15 सितंबर, खालगांव में 4 व 16 सितंबर, भगवानपुर में 6 व 17 सितंबर, मगहिया में 7 व 18 सितंबर, बनकटिया में 8 व 19 सितंबर तथा मझवलिया पंचायत भवन परिसर में 10 व 20 सितंबर को शिविर आयोजित होगा. इसके लिए राजस्व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीओ नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे. शिविर में रैयतों द्वारा प्रपत्र व दस्तावेज जमा करने के बाद जमाबंदी सुधार किया जायेगा. बंटवारा व नामांतरण के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ सरपंच द्वारा प्रमाणित वंशावली भी प्रस्तुत करनी होगी. आवश्यक कागजात के बिना सुधार संभव नहीं होगा. मांझा की कर्णपुरा पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर में 500 आवेदन जमा मांझा. प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत भवन परिसर में सीओ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जमाबंदी, नामांतरण, बंटवारा, दाखिल-खारिज, परिमार्जन सहित विभिन्न मामलों से संबंधित लगभग 500 आवेदन प्राप्त हुए. ग्रामीणों ने वंशावली, मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कर सुधार का आवेदन दिया. आवेदन जमा होते ही मोबाइल पर ओटीपी मिलने से लोगों में उत्साह देखा गया. सीओ ने बताया कि 20 सितंबर तक अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में दो-दो बार शिविर लगेंगे. इससे रैयतों को अंचल कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव होगा. ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल को सराहा. शिविर में मुखिया शकीला बेगम, सरपंच सइदा खातून, मुखियापति अब्दुल कुद्दुस सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

