10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का शहर में हास्य कवि सम्मेलन आज

गोपालगंज : रविवार की शाम शहर में हंसी के फव्वारें फुटेंगे. वहीं साहित्य की सरिता भी बहेगी. मौका होगा प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का. प्रभात खबर के सात मई रविवार को आयोजित हास्य कवि सम्मेलन की तैयारी को एक दिन पूर्व अंतिम रूप दिया गया. शहर के मुख्य रोड अलिराजा पेट्रोल पंप […]

गोपालगंज : रविवार की शाम शहर में हंसी के फव्वारें फुटेंगे. वहीं साहित्य की सरिता भी बहेगी. मौका होगा प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का. प्रभात खबर के सात मई रविवार को आयोजित हास्य कवि सम्मेलन की तैयारी को एक दिन पूर्व अंतिम रूप दिया गया. शहर के मुख्य रोड अलिराजा पेट्रोल पंप के पास आशीर्वाद वाटिका में आयोजन को लेकर भव्य मंच बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. कार्यक्रम का आगाज रविवार की शाम छह बजे से होगा.

कौमी एकता को समर्पित इस कवि सम्मेलन में देश के मशहूर कवि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में देश के नामचीन हास्य कलाकार करीब चार घंटे अपनी हास्य कविता, व्यंग्य से लोगों को लोट-पोट करायेंगे. अतिथि सीजेएम राम अवध प्रसाद, वाराणसी के प्रसिद्ध साहित्य विद अखिलानंद शास्त्री सहित जिला के गण्यमान्य समेत अन्य लोग हिस्सा लेंगे.

ये कवि करेंगे शिरकत : हास्य कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि भाग लेंगे. मुंबई के दिनेश बावरा हंसी का पिटारा लेकर आ रहे हैं, तो एमपी के अशोक सुंदरानी अपनी हास्य कविता से लोगों का दिल जीतेंगे. दिल्ली की पद्मिनी शर्मा को महफिल में लोगों को ठहाके लगाने को मजबूर करने की महारथ है, तो राजस्थान के अशोक चरण तथा उत्तर प्रदेश के अखिलेश द्विवेदी वर्तमान परिवेश पर कविताओं से व्यंग्य का तीर चला कर प्रेरित करने के साथ हंसाते हैं.
आयोजन के ये हैं प्रायोजक
हरि ओम फिड्स प्रा लि., नियर रेलवे स्टेशन, गोपालगंज
डॉ अमर कुमार अर्थोपिडिक एंड स्पाइन सर्जन, गोपालगंज
बिहार ब्राइट कैरियर स्कूल, बरौली, गोपालगंज ,
ए टू प्लस हॉस्पिटल न्यूरो मेडिकल इमरजेंसी, हाॅस्पिटल चौक, गोपालगंज
राजधानी फर्नीचर हाउस, जादोपुर रोड, गोपालगंज
आचार्य श्री सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, राम नरेश नगर, गोपालगंज
आरएम पब्लिक स्कूल, विशंभरपुर (नियर धर्मपरसा), गोपालगंज
श्री ठाकुर ऑटोमोबाइल्स, नियर कमला राय कमला कॉलेज, गोपालगंज
श्री राघव ऑटो मोबाइल्स, छवही खास, गोपालगंज
राम कृष्णा ज्वेलर्स, मेर रोड, मारवाड़ी मुहल्ला, गोपालगंज
नॉर्थ प्वाइंट बोर्डिंग स्कूल, राजवाही कॉलोनी, गोपालगंज
एक्सेल पब्लिक स्कूल, लखपतिया चौक, गोपालगंज
सेंट जेवियर्स हाइ स्कूल, सरेया जादोपुर रोड, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें