गोपालगंज : इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगाये गये परीक्षकों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया. वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोरचा एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गोपालगंज इकाई के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में 26वें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. जिले के मूल्यांकन केंद्रों पर बैठे परीक्षकों […]
गोपालगंज : इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगाये गये परीक्षकों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया. वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोरचा एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गोपालगंज इकाई के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में 26वें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया.
जिले के मूल्यांकन केंद्रों पर बैठे परीक्षकों ने सरकार एवं पुलिस प्रशासन की दमनात्मक नीतियों का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया. वित्तरहित शिक्षकों ने कहा कि गिरफ्तार परीक्षक रिहा नहीं होते हो सभी शिक्षक विरोध-प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. प्रो तप नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी लाठी-डंडों के बल पर वित्तरहित शिक्षकों को दबाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि यह सरकार की हताशा होने का परिचायक है. उन्होंने शिक्षक बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी केंद्र पर मूल्यांकन का कार्य शुरू नहीं हुआ है. सरकार एवं प्रशासन के द्वारा मूल्यांकन कार्य शुरू होने की बातें कह कर शिक्षकों को गुमराह किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में वित्तरहित शिक्षक संघ ने सभी छात्र संगठनों से अपील की है कि वे वित्तरहित शिक्षकों के आंदोलन को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इस मौके पर प्रो जुल्फिकार अली, प्रो पी राय, प्रो सच्चिदानंद सिंह, प्रो भरत राव, प्रो भैरवी सिंह, प्रो प्रदीप कुमार सिंह, प्रो अरविंद कुमार राय, प्रो मंकेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.