थावे : गुरुवार को होमगार्ड के मैदान पर प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उद्घाटन प्रमुखपति अजय कुमार और मुखिया उमेश यादव ने किया. प्रतियोगिता में कुल 13 खेलों में विभिन्न संकुलों से आये छात्र-छात्राओंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 100 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर रिले दौड़, वर्ड प्रतियोगिता, कबड्डी, वॉलीबॉल कंप्रीहेंशन में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कबड्डी बालक वर्ग में मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर के छात्रों ने जहां बाजी मारी, वहीं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय धतिवना की छात्राओं का जलवा रहा. वॉलीबॉल बालक में मध्य विद्यालय सेमरा के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
100 मीटर दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपला मठ के बिट्टु कुमार और बालिका वर्ग में बुनियादी विद्यालय थावे की रेशमा खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं वर्ड प्रतियोगिता में सेमरा के इमरान आलम और फिरदौस अपसा क्रमश: बालक और बालिका वर्ग में प्रथम रहे. क्विज में रामचंद्रपुर का मंजित कुमार, पेंटिंग प्रतियोगिता में चितुटोला का प्रिंस कुमार साह और बालिका वर्ग से बुनियादी विद्यालय थावे की दीपा कुमारी शर्मा काे प्रथम स्थान मिला.