छोटू हत्याकांड . युवती का नाम आया, प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
मोबाइल खोलेगा राज
छोटू हत्याकांड . युवती का नाम आया, प्राथमिकी दर्ज कटेया : छोटू की मौत हत्या थी या आत्महत्या इस पर से अब परदा उठ गया है. छोटू राजभर की हत्या की गयी थी. यह बात सामने आ चुकी है. मृतक की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इस मामले में एक युवती […]
कटेया : छोटू की मौत हत्या थी या आत्महत्या इस पर से अब परदा उठ गया है. छोटू राजभर की हत्या की गयी थी. यह बात सामने आ चुकी है. मृतक की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इस मामले में एक युवती का नाम सामने आया है, जो छोटू के शव पास बैठी पायी गयी थी. पुलिस के हाथ छोटू का मोबाइल फोन लगा है, जिसका सीडीआर खंगाला जा रहा है. मोबाइल इस कांड से परदा उठा देगा. युवती का नाम सामने के बाद पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर जांच कर रही है. पुलिस इस बात की जांच में भी जुटी है कि आखिर युवती छोटू के शव के पास काफी देर क्यों बैठी रही. फिलहाल युवती की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि गुरुवार को दोपहर कटेया थाना क्षेत्र के कटेया-कल्याणापुर नहर के समीप एक शव मिला था.
शव देखने के बाद उसकी पहचान कटेया नगर के वार्ड नंबर 9 निवासी छोटू राजभर के रूप में की गयी थी. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने युवक का दाह-संस्कार किया और अंतत: इस मामले में मृतक की मां तारा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करा दी. मां ने गांव की ही एक युवती बऊकी के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक की मां ने यह आरोप लगाया है कि युवती बऊकी उसके बेटे के शव के पास काफी देर तक बैठी रही. जब गांव के लोग शव के पास पहुंचने लगे, तो वो वहां से निकल भागी. बऊकी ने हत्या क्यों की, इस बात कोई जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि कटेया के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव के पास युवती का बैठना कहीं-न-कहीं प्रेम प्रसंग की ओर मामला झलक रहा है. वैसे उसके मोबाइल फोन का सीडीआर निकलवाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement