रोते हुए बच्चे को मां ने हाथ में थमा िदया था गाजर
Advertisement
दो वर्षीय बच्चे के गले में अटका गाजर, गयी जान
रोते हुए बच्चे को मां ने हाथ में थमा िदया था गाजर विजयीपुर (गोपालगंज) : कभी-कभी मां का दुलार बच्चे की मौत का कारण बन जाता है. विजयीपुर में एक ऐसी ही घटना हुई, जब एक मां ने अपने बच्चे को चुप रहने के लिए उसके हाथों में गाजर थमा दिया. वही गाजर बच्चे की […]
विजयीपुर (गोपालगंज) : कभी-कभी मां का दुलार बच्चे की मौत का कारण बन जाता है. विजयीपुर में एक ऐसी ही घटना हुई, जब एक मां ने अपने बच्चे को चुप रहने के लिए उसके हाथों में गाजर थमा दिया. वही गाजर बच्चे की मौत का कारण बन गया. अब मां सुशीला अपने लाल को लेकर रो-रो कर पागल हो रही है. मां के चीत्कार से हर किसी की आंखें भर आ रही हैं. विजयीपुर गांव में रामप्रवेश प्रजापति की पत्नी सुशीला देवी अपने दो वर्षीय बच्चे रत्नेश प्रजापति को लेकर कुछ काम कर रही थी. बच्चा किसी बात पर रोने लगा. बच्चे को रोते देख मां ने उसे गाजर दे दिया. बच्चा गाजर लेकर खेल रहा था कि उसकी बूआ वहां पहुंच गयी.
उसने जैसे ही गाजर उसके हाथों से लेने की कोशिश की कि बच्चे ने गाजर को निगल लिया. गाजर निगलने के बाद जब उसकी सांसें अटकने लगीं, तो परिजन उसे विजयीपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गये, जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे देवरिया के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर देवरिया के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement