Advertisement
कार्यक्रम के दौरान चालू रहेगा नियंत्रण कक्ष
गोपालगंज . मानव शृंखला के दौरान 20 जनवरी की सुबह से 21 जनवरी की रात तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष एसडीओ के कार्यालय कक्ष को बनाया गया है. यहां पर तीन शिफ्टों में पदाधिकारी, लिपिक एवं अनुदेशकों की तैनाती की गयी है. 24 घंटे तैनाती रखी जायेगी. इस दौरान किसी प्रकार […]
गोपालगंज . मानव शृंखला के दौरान 20 जनवरी की सुबह से 21 जनवरी की रात तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष एसडीओ के कार्यालय कक्ष को बनाया गया है. यहां पर तीन शिफ्टों में पदाधिकारी, लिपिक एवं अनुदेशकों की तैनाती की गयी है. 24 घंटे तैनाती रखी जायेगी. इस दौरान किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06156-224601 है. इस नंबर पर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
थावे : सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बीडीओ मीनू कुमारी ने बताया कि लछवार जिन बाबा से लेकर चौराव छठ घाट तक नौ किमी लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. लछवार जिन बाबा से लेकर चनावे मोड़ तक अशोक कुमार, चनावे मोड़ से वृंदावन पेट्रोल पंप तक समीर रंजन, पेट्रोल पंप से ढाला तक राजकिशोर उपाध्याय, ढाला से डीएवी थावे तक अमरेश राय, बस स्टैंड थावे तक दामोदर मिश्र, बस स्टेंड से बेदु टोला तक संजय श्रीवास्तव, बेदू टोला से मुकेरी टोला तक देवेंद्र नाथ प्रसाद, मुकेरी टोला से चौराव तक संजीत कुमार साहु को प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement