17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सौ रुपये जमा कर लगवाएं अपनी तसवीर

डाक टिकट पर होगा आपका फोटो गोपालगंज : अब महापुरुषों की तरह आपकी भी तसवीर डाक टिकट पर दिखेगी. इसके लिए आपको तीन सौ रुपये में खर्च करने होंगे. सोमवार से प्रधान डाकघर में माई स्टांप योजना शुरू हो गयी. पहले दिन 11 लोगों ने अपनी तसवीर टिकट पर लगाने के लिए बुक कराया. डाक […]

डाक टिकट पर होगा आपका फोटो

गोपालगंज : अब महापुरुषों की तरह आपकी भी तसवीर डाक टिकट पर दिखेगी. इसके लिए आपको तीन सौ रुपये में खर्च करने होंगे. सोमवार से प्रधान डाकघर में माई स्टांप योजना शुरू हो गयी. पहले दिन 11 लोगों ने अपनी तसवीर टिकट पर लगाने के लिए बुक कराया. डाक टिकट पर ऐतिहासिक धरोहर वाली तसवीर के पीछे बैकग्राउंड होगा. यानी ताजमहज, लालकिला, लोकसभा, जंगल, खेत, खलिहान, विभिन्न राज घरानों की ऐतिहासिक तसवीरों के बीच आपकी तसवीर और मनमोहक दिखेगी. इसके लिए डाकघर में महज तीन सौ रुपये आपको जमा करना होगा. राशि जमा होने के 10 दिन के भीतर आपके घर 12 डाक टिकट पांच-पांच रुपये का पहुंचेगा. आप चिट्ठी-पत्री से लेकर रजिस्ट्री आदि में इस 60 रुपये के टिकट का उपयोग कर सकते हैं.
दूल्हे और दुल्हन का लगाएं डाक टिकट : डाक टिकट आप अपने जीवन के खास मौके पर ऐतिहासिक धरोहर के रूप में छपवा सकते हैं. शादी के मौके पर दूल्हे और दुल्हन की तसवीर डाक टिकट पर छपवा सकते हैं. इसके अलावा जन्मदिन, बच्चों के उपनयन संस्कार जैसे खास मौके की तसवीर टिकट पर लगा सकते हैं. इन टिकटों को संग्रह करने के साथ-साथ लिफाफों पर भी प्रयोग किया जा सकता है.
आज से बुक करा सकते हैं टिकट : डाक टिकट पर तसवीर लगना ऐतिहासिक हो सकता है. क्योंकि, अब तक महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री जैसी विभूतियों की तसवीर टिकट पर हुआ करती थी. अब उनकी जगह आपकी तसवीर रहेगी. डाक टिकट को बढ़ावा देने के लिए भारत संचार मंत्रालय ने यह पहल शुरू की है.
प्रधान डाकपाल परिमल सिंह ने बताया कि सोमवार से डाक टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है. कोई भी भारत का नागरिक इस टिकट को बुक करा सकता है. इसके लिए उन्हें अपनी तसवीर और वोटर आइडी कार्ड या पहचानपत्र जमा करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें