पहल तीन किस्तों में बैंक के माध्यम से होगा भुगतान, एक वर्ष के अंदर पूरा करना होगा काम
Advertisement
घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.20 लाख
पहल तीन किस्तों में बैंक के माध्यम से होगा भुगतान, एक वर्ष के अंदर पूरा करना होगा काम गोपालगंज : अब ग्रामीणों इलाकों में आवास निर्माण के लिए लाभुक को 1.20 लाख की राशि मिलेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को आवास निर्माण कराये जाने को लेकर यह राशि निर्धारित की गयी है. वर्ष […]
गोपालगंज : अब ग्रामीणों इलाकों में आवास निर्माण के लिए लाभुक को 1.20 लाख की राशि मिलेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को आवास निर्माण कराये जाने को लेकर यह राशि निर्धारित की गयी है. वर्ष 2016-17 में चयनित लाभुकों को इसका भुगतान किया जायेगा. भारत सरकार की ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा राशि का निर्धारण किया गया हैं. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी के निर्देश पर उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र के द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए लाभुकों का चयन कर लिया गया है, जिन्हें तीन किस्तों में बैंक खाते के माध्यम से भुगतान होगा.
आवास की स्वीकृति मिलने के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये भुगतान होगा. इस राशि से प्लिंथ लेवल तक काम होगा. वहीं दूसरी किस्त में 40 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा. इस राशि से छत तक का निर्माण कार्य पूरा करना होगा. वहीं अंतिम किस्त के रूप में 30 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा, जिससे आवास निर्माण का फिनिंशिंग कार्य प्लास्टर, पेंट आदि करना होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति मिलने के साथ ही लाभुक को अपने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ के समक्ष एग्रीमेंट करना होगा कि आवास का निर्माण कार्य एक वर्ष यानी 12 माह के अंदर पूरा करा लिया जायेगा.
साथ ही आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने के साक्ष्य के रूप में लिखित सूचना के साथ -साथ आवास का फोटो भी जमा किया जायेगा. आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर लाभुक पर राशि की वसूली की कार्रवाई की जायेगी. आवास निर्माण होने के बाद फोटो आवास सॉफ्ट पर अपलोड किया जायेगा.
किस्तों में मिलेगी राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को निर्धारित राशि किस्तों में मुहैया करायी जायेगी. निर्धारित समय सीमा में निर्माण का कार्य पूरा करना है. आवास निर्माण में कोताही पर उनसे राशि वसूल करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
दयानंद मिश्र, डीडीसी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement