23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल ड्रेस में छापेमारी करने मुजफ्फरपुर गयी थी पुलिस

थानेदारों पर हमले के बाद पुलिस अधिकारियों के होश उड़े महम्मदपुर और कुचायकोट के थानेदारों की बनायी गयी थी टीम गोपालगंज : मुजफ्फरपुर में शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के बाद गोपालगंज में पुलिस अधिकारियों के होश उड़े हैं. पुलिस अधिकारी घटना को अपडेट करने में व्यस्त दिखे. […]

थानेदारों पर हमले के बाद पुलिस अधिकारियों के होश उड़े

महम्मदपुर और कुचायकोट के थानेदारों की बनायी गयी थी टीम
गोपालगंज : मुजफ्फरपुर में शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के बाद गोपालगंज में पुलिस अधिकारियों के होश उड़े हैं. पुलिस अधिकारी घटना को अपडेट करने में व्यस्त दिखे. वरीय पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन जनवरी को लुधियाना से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक को बलथरी चेक पोस्ट पर आलू के परमिट पर पास करा दिया गया. ट्रक जब आगे बढ़ा तो भठवा मोड़ पर कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने उसे रोकने का प्रयास किया. पीछा करके पुलिस ने उसे पकड़ा. जांच के दौरान 445 कार्टन में 7140 बोतल अंगरेजी शराब बरामद हुई थी.
इस मामले में पुलिस ने पंजाब के रहनेवाले ट्रकचालक अशोक सिंह को गिरफ्तार किया था. कुचायकोट थानाकांड संख्या 4/17 दर्ज हुआ. अशोक सिंह की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के खामपुर ढ़ेकुर के निवासी जिला पार्षद मुन्ना सिंह एवं अजय सिंह की तलाश में पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंची थी, जहां शराब माफियाओं ने घातक हथियार से हमला कर दिया, जिसमें कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा महम्मदपुर के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार भी घायल हो गये.
कुचायकोट के चौकीदार कृष्ण कुमार भी घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर पुलिस मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गयी थी. शराब माफियाओं के यहां छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में थी. जिसका फायदा शराब माफियाओं ने उठाया. इन्हें अपराधी करार देकर जानलेवा हमला किया.
शराब माफियाओं का लंबा हैं नेटवर्क :
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर अब तक चार ट्रक शराब जब्त की जा चुकी है. एक ट्रक को छोड़ कर बाकी शराब मुजफ्फरपुर के ही शराब माफिया की थी. इससे पहले भी पुलिस की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के एक माफिया के यहां रेड किया था. उसके अड्डे पर पुलिस जब पहुंची, तो भीतर जाने की कोशिश नकाम हो गयी और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें