गोपालगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा. इस मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत के अलावा सभी कॉलेजों एवं स्कूलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वैसे मतदाता जिनकी आयु एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष पूरी हुई है
, वैसे सभी नव पंजीकृत मतदाताओं को इपिक कार्ड भी मुहैया कराया जायेगा. सभी नव पंजीकृत मतदाताओं का इपिक कार्ड तैयार कर लिया गया है. नव पंजीकृत मतदाताओं का इपिक कार्ड बीडीओ के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा. मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को लेकर चौक-चौराहों पर होर्डिंग, पोस्टर व बैनर लगाये जायेंगे. अपने मत के अधिकार का उपयोग किये जाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक भी किया जायेगा.