17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन भास्कर के द्वितीय चरण का हुआ आगाज

डीएम ने दीप जला की शुरुआत गोपालगंज : मिशन भास्कर अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत मंगलवार को डीएम राहुल कुमार ने की. स्वास्थ्यकर्मियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इसके बाद डीएम ने मिशन भास्कर अभियान के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिले में 642 टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें […]

डीएम ने दीप जला की शुरुआत

गोपालगंज : मिशन भास्कर अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत मंगलवार को डीएम राहुल कुमार ने की. स्वास्थ्यकर्मियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इसके बाद डीएम ने मिशन भास्कर अभियान के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिले में 642 टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 9443 बच्चों एवं 1399 गर्भवती को प्रतिरक्षित किया गया.इसमें 1061 बच्चों का पहली बार टीकाकरण हुआ, जबकि 1754 बच्चे पूर्ण प्रतिरक्षित किये गये. वहीं,
1950 बच्चों का बुस्टर डोज के साथ संपूर्ण टीकाकरण हुआ. प्रथम चरण में विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य सराहनीय रहा. वहीं, सभी ईंट भट्ठों पर टीकाकरण किये जाने का निर्देश दिया गया. प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में सभी सीडीपीओ को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. जननी बाल सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान को एक सप्ताह में पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार, लेखापाल साकेत कुमार, डॉ चंद्रिका प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
द्वितीय चरण के प्रतिरक्षण का लक्ष्य : बैकुंठपुर-1500, बरौली-2000, भोरे-1000, गोपालगंज-1000, हथुआ-1200, कटेया-1000,मांझा-1200, पंचदेवरी-1000, फुलवरिया-1200, सिधवलिया-1500, थावे -1000, उचकागांव-1000, विजयीपुर-1500 का लक्ष्य दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें