ठंड का कहर . बुधवार को घने कोहरे ने सूरज को घेरा, पूरे दिन रही कंपकंपी
Advertisement
जान पर बन आयी ठंड, चार की मौत
ठंड का कहर . बुधवार को घने कोहरे ने सूरज को घेरा, पूरे दिन रही कंपकंपी कुचायकोट, बरौली हथुआ व मांझा में घटना गोपालगंज : रिकाॅर्ड तोड़ रही ठंड जानलेवा बन गयी है. ठंड अब गरीबों की जान पर बन आयी है. जिले में ठंड से अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत […]
कुचायकोट, बरौली हथुआ व मांझा में घटना
गोपालगंज : रिकाॅर्ड तोड़ रही ठंड जानलेवा बन गयी है. ठंड अब गरीबों की जान पर बन आयी है. जिले में ठंड से अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. जिला प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है. बुधवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल चार लोगों की ठंड से मौत हो गयी. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया महादलित बस्ती के रहनेवाले सूर्यबली मुसहर (60 वर्ष) बुधवार की सुबह शौच के लिए गये थे. इस दौरान उसे ठंड लग गयी. वह कांपते हुए घर पहुंचा. उसकी हालत खराब होते देख परिजन अस्पताल लेकर गये. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब इसकी जानकारी सीओ अमित रंजन को मिली, तो उन्होंने राजस्व कर्मचारी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है.
वहीं, हथुआ संवाददाता ने खबर दी है कि फुलवरिया प्रखंड के कमला कांत कररिया गांव में ठंड से एक अधेड़ की मौत हो गयी है. गांव के 50 वर्षीय जगत चौधरी अपने बथान में सोये हुए थे. इसी बीच ठंड से उनकी मौत हो गयी. वह मृत अवस्था में पाये गये. मांझा में मंगलवार की शाम ठंड से एक महिला की मौत हो गयी. वह पिपरा गांव के इंद्रासन राम की 60 वर्षीया पत्नी हिरामती देवी बतायी जाती है. खेत में बकरी चराने गयी थी, जहां उसे ठंड लग गयी और वह गिर गयी. परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बरौली प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार की देर रात ठंड लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद महिला का शव बुधवार को दोपहर तक पड़ा रहा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पट्टीदारों ने महिला का अंतिम संस्कार किया. बघेजी गांव के राजेंद्र चौरसिया की 50 वर्षीया पत्नी जीवन देवी घर में अकेले रह रही थी. 20 वर्ष पूर्व उसका पति उसे छोड़ कर घर से फरार हो गया. गरीबी की आग में सुलगती महिला का घर और जमीन भी गांव के लोगों ने अपने नाम करा लिया. किसी तरह जीवन देवी अपना गुजर कर रही थी. इधर पति की बेवफाई और ग्रामीणों की धोखाधड़ी के बाद आखिरकार मंगलवार की सर्द रात ने भी उसे अपने आगोश में लेते हुए मौत की नींद सुला दी. थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया.डीएम के ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही ने कहा िक मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अगर ऐसी घटना है तो इसकी जांच करायी जायेगी और िनयमानुसार पीिड़त परिजनों को उिचत सहायता रािश दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement