गोपालगंज : सर्दी के सितम से तो लोग परेशान थे ही अब कोहरे की मोटी होती जा रही चादर ने भी जीना मुहाल कर दिया है. पूरे दिन घने कोहरे के करण हाइवे पर लाइट जला कर वाहनों को चलना पड़ा. शाम के वक्त 10 मीटर भी दिखना मुश्किल हो गया. इसकी वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है. फॉग लाइट भी घने कोहरे के सामने बेअसर साबित हो रही है. लिहाजा वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया है. कई जगह तो लोग ट्रक आदि वाहनों को खड़े कर कोहरे के कम होने का इंतजार करते नजर आये. इधर, पिछले छह दिनों से ठंड भी काफी तेजी से बढ़ रही है. बाहर तो छोड़िए, घरों में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
बुधवार दोपहर में भी घने कोहरे की चादर सूरज को घेरे रही. सर्द पछुवा हवा के कारण ठंड का कहर बढ़ते ही लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं. अधिकतम तापमान 19.1 तथा न्यूनतम तापमान 9.3 रहा. आर्द्रता 97 फीसदी रही, जबकि पछिया हवा 4.2 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलती रही. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि हालांकि वर्तमान समय में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. जम्मू से यहां तक आने में हवाओं को 36 घंटे लगते हैं. इस तरह कहा जा सकता है कि दो दिन बाद यहां सर्दी का सितम शुरू हो सकता है. चूंकि अब पछुआ हवाओं की रफ्तार तेज होगी, तो शीतलहर भी अपना असर दिखा सकता है.हवा की गति सामान्य रहने एवं नमी की मात्रा अधिक हो जाने के कारण घने कोहरे ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. देर रात दृश्यता घट कर 10 मीटर तक हो जा रही है जिससे आवाजाही में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.