गोपालगंज (हथुआ) : बिहार के गोपालगंज में मीरगंज-बलेसरा मार्ग पर हथियार से लैस लुटरों ने बंधन बैंक के कर्मी से दिनदहाड़े 75 हजार रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. बैंककर्मी ने लूट के इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गयी.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियोंकेमुताबिक बंधन बैंक का कर्मी सुभाष प्रसाद वसूली करके धरनीहाता गांव से लौट रहा था. मीरगंज-बलेसरा मार्ग पर पहुंचते ही बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर रोक दिया. बैंक कर्मी से रुपये से भरा बैग अपराधियों ने लूटपाट करनी शुरू कर दी. लूटपाट का विरोध करने पर मारपीट की गयी. इसके बाद 75 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने थाने में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.