भाई का लड़की वालों ने कर रखा है अपहरण
Advertisement
आइजी साहब! हमलोगों की जान बचा लीजिए
भाई का लड़की वालों ने कर रखा है अपहरण गोपालगंज : आइजी साहब! हम प्रेमी जोड़े की जान पर खतरा है. लड़की के परिजन हत्या करने के लिए अपने लोगों के साथ तलाश रहे हैं. साहब किसी तरह जान बचा लीजिए, नहीं तो वे लोग पति पत्नी की हत्या कर देंगे. मुजफ्फरपुर के आइजी को […]
गोपालगंज : आइजी साहब! हम प्रेमी जोड़े की जान पर खतरा है. लड़की के परिजन हत्या करने के लिए अपने लोगों के साथ तलाश रहे हैं. साहब किसी तरह जान बचा लीजिए, नहीं तो वे लोग पति पत्नी की हत्या कर देंगे. मुजफ्फरपुर के आइजी को फोन कर फफकते हुए युवक ने मदद मांगी. युवक गोपालपुर थाना क्षेत्र के साहेबगंज डेरवा के रहनेवाला सुरेश यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव है. पिछले तीन वर्षों से कटेया थाना क्षेत्र के भंगही सोहागपुर की रहनेवाली उमरावती कुमारी के साथ इश्क चल रहा था.
इश्क की जानकारी जब उमरावती के परिजनों को हुई, तो वे लोग उसकी हत्या की योजना बनाने लगे. इस योजना की जानकारी जब उमरावती को मिली तो गत 12 नवंबर को भाग कर 14 नवंबर को थावे मंदिर में शादी कर ली. दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं. शादी की सूचना के बाद लड़कीवाले हत्या के लिए चारों तरफ जाल बिछा रखे हैं. गत शनिवार को बाबा भूतनाथ कॉलेज बथुआ बाजार के पास कोचिंग पढ़ाने जा रहे मेरे भाई कमलेश यादव को स्काॅर्पियो में बैठा कर अपहरण कर लिया गया. जब कटेया पुलिस से कार्रवाई के लिए आग्रह किया, तो पुलिस को ही उन लोगों ने पक्ष में कर लिया. कटेया पुलिस ने घर में छापेमारी कर मेरे चाचा जनार्दन यादव तथा पिता सुरेश यादव को हिरासत में ले लिया है. आइजी ने पूरे मामले को सुनने के बाद एसपी के आवास पर जाकर उन्हें बताने की बात कही. दोनों प्रेमी युवा काफी सहमे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement