कार्रवाई. चनावे जेल में कई थानों की पुलिस ने की छापेमारी
Advertisement
उस्तुरा, कैंची व गांजा बरामद
कार्रवाई. चनावे जेल में कई थानों की पुलिस ने की छापेमारी थावे : चनावे मंडल कारा से संचालित हो रहे अापराधिक गैंग की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने रविवार की सुबह छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जेल के अंदर से गांजा, मोबाइल, अस्तुरा व कैंची बरामद किये […]
थावे : चनावे मंडल कारा से संचालित हो रहे अापराधिक गैंग की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने रविवार की सुबह छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जेल के अंदर से गांजा, मोबाइल, अस्तुरा व कैंची बरामद किये हैं. सर्विलांस आदि के जरिये जिला प्रशासन को पता चला था कि जेल से मोबाइल के जरिये अापराधिक गैंगों का संचालन हो रहा है. इसके बाद डीएम राहुल कुमार और एसपी राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से एक टीम गठित कर छापेमारी करने के निर्देश दिये.
रविवार की सुबह तीन बजे से जेल के सभी वार्डों में लगभग तीन घंटे छापेमारी चली, जिसमें सात मोबाइल, तीन बैटरियां, चार चार्जर, दो इयर फोन, चार बड़ी कैंचियां, चार सेविंग उस्तुरा, दो-दो सौ ग्राम के वजन का 30 पुड़िया गांजा और दो चिलम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को सर्विलांस के जरिये यह सूचना मिली थी कि जेल से मोबाइल से कई अापराधिक गैंग संचालित हो रहे हैं.
इसके आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार सहित आधा दर्जन थानों के थानाध्यक्षों के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. कैदी वार्डों से मिले आपत्तिजनक सामान पर डीएम ने कहा कि जेल में इतनी सख्ती के बाद भी ये सामग्री कैसे पहुंच रही है, इसकी जांच की जायेगी तथा दोषी पाए जाने पर जेलकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाहर संचालित हो रहे गैंग पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement