प्रतिमाह 40 फीसदी कम होती है राजस्व वसूली
Advertisement
बिजली खर्च आठ करोड़, वसूली पांच करोड़
प्रतिमाह 40 फीसदी कम होती है राजस्व वसूली गोपालगंज : बिजली की जगमगाहट दिनों दिन जिले के सुदूर गांवों तक बढ़ती जा रही है. बढ़ते उजाले के बीच राजस्व वसूली में प्रतिमाह हो रही कमी विभाग को अंधेरे में ढकेल रही है. ऐसे में विभाग राजस्व वसूली के लिए बेचैन है. जिले में प्रतिमाह आठ […]
गोपालगंज : बिजली की जगमगाहट दिनों दिन जिले के सुदूर गांवों तक बढ़ती जा रही है. बढ़ते उजाले के बीच राजस्व वसूली में प्रतिमाह हो रही कमी विभाग को अंधेरे में ढकेल रही है. ऐसे में विभाग राजस्व वसूली के लिए बेचैन है. जिले में प्रतिमाह आठ करोड़ की बिजली खपत होती है. राजस्व वसूली पर नजर दौड़ायी जाये, तो प्रतिमाह वसूली साढ़े पांच करोड़ है. वसूली के मामले में सबसे बुरा हाल बरौली और कुचायकोट का है. इसके लिए डीएम राहुल कुमार ने वसूली बढ़ाने के लिए निर्देश भी जारी किया है. इधर, प्रतिमाह विभाग 40 फीसदी घाटे में चल रहा है. कम वसूली ने विभाग की नींद उड़ा दी है.
अभियान बना कर काटा जा रहा कनेक्शन : राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने कड़े कदम उठाये हैं. बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इन पर सर्टिफिकेट केस करने की भी तैयारी है. विगत माह में 671 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये़
राजस्व वसूली और विद्युत खर्च
कुल उपभोक्ता – 2.5 लाख
प्रतिमाह बिजली खपत – 8 करोड़
प्रतिमाह वसूली – 60 फीसदी औसतन
कुल बकाया राजस्व – 10 करोड़ लगभग
जल्द पूरा होगा लक्ष्य
राजस्व वसूली के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. ऑन दी स्पॉट बिलिंग हर जगह लागू होगी. बड़े बकायेदारों की बिजली काटी जायेगी और जल्द ही लक्ष्य के अनुरूप वसूली पूरी कर ली जायेगी.
कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement