14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में एसडीओ ने जेइ को दांत से काटा

मनरेगा की बैठक में एसडीओ और जेइ में मारपीट गोपालगंज : समाहरणालय का कौशल विकास केंद्र शनिवार को रणक्षेत्र मे बदल गया. बैठक के दौरान मनरेगा के एसडीओ विजयीपुर के जेइ से कमीशन को लेकर झड़प कर बैठे. दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. एसडीओ ने जेइ को दांत से काट कर घायल कर दिया. […]

मनरेगा की बैठक में एसडीओ और जेइ में मारपीट

गोपालगंज : समाहरणालय का कौशल विकास केंद्र शनिवार को रणक्षेत्र मे बदल गया. बैठक के दौरान मनरेगा के एसडीओ विजयीपुर के जेइ से कमीशन को लेकर झड़प कर बैठे. दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. एसडीओ ने जेइ को दांत से काट कर घायल कर दिया. लोगों के बीच-बचाव से किसी तरह से मामला शांत हुआ. घायल जेइ को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शी अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी बैठक कर रहे थे. इस बीच एसडीओ आशुतोष कुमार ठाकुर विजयीपुर प्रखंड में कार्यरत जेइ विवेक कुमार मिश्रा से उलझ गये. एमवी पर सुपर चेक को
गोपालगंज में एसडीओ ने…
लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसे देखते हुए कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ को बैठक से बाहर जाने को कह दिया, लेकिन वे बक-झक करते रहे. गाली-गलौज पर जब उतर आये तो मारपीट शुरू हो गयी. कार्यपालक अभियंता ने अन्य कर्मियों के साथ किसी तरह मामले को शांत कराया. घायल जेइ ने आरोप लगाया कि एसडीओ ने गाली देते हुए कहा गया कि करोड़ों रुपये का काम कराते हो और एमवी का सुपर चेक भी नहीं कराते हो. बिना कमीशन लिये तुमको छोड़ेंगे नहीं.
यहां तक की रिवाल्वर से गोली मारने की धमकी दी. कार्यपालक अभियंता सुरेश चौधरी ने झड़प की पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीओ आशुतोष ठाकुर गोपालगंज सदर अनुमंडल में तैनात हैं. ‘हथुआ अनुमंडल के प्रभारी हम हैं, तो उन्हें विजयीपुर के जेइ से बात करने की जरूरत नहीं थी’. जो घटना हुई है, वह काफी दुखद है. डीएम और डीडीसी साहब को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जायेगा.
एसडीओ और जेइ के बीच झड़प की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में दोनों से जवाब तलब किया गया है. जवाब आते ही विभागीय कार्रवाई की जायेगी. यह घटना काफी गंभीर है. दोषी जो भी होंगे, उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.
दयानंद मिश्र, डीडीसी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें