डाबर कंपनी के बरामद रैपर एवं डिब्बे
Advertisement
डाबर कंपनी की नकली दवा के साथ एक गिरफ्तार
डाबर कंपनी के बरामद रैपर एवं डिब्बे भोरे (गोपालगंज) : पुलिस ने डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांच अधिकारी के साथ मिल कर भोरे के बनिया टोली में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को डाबर कंपनी के लवण भाष्कर चूर्ण के नाम की नकली दवा के साथ ही बड़ी संख्या में खाली डिब्बे और […]
भोरे (गोपालगंज) : पुलिस ने डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांच अधिकारी के साथ मिल कर भोरे के बनिया टोली में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को डाबर कंपनी के लवण भाष्कर चूर्ण के नाम की नकली दवा के साथ ही बड़ी संख्या में खाली डिब्बे और नकली रैपर मिले. पुलिस ने इसमें शामिल एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि आयुर्वेद की सबसे बड़ी कंपनी डाबर इंडिया लि. के प्रमुख जांच अधिकारी कुमार दयाशंकर को यह गुप्त सूचना मिली थी कि भोरे में लवण भाष्कर चूर्ण नाम की दवा नकली बनायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी ने भोरे पुलिस
डाबर कंपनी की नकली…
से संपर्क कर सहयोग मांगा. भोरे पुलिस की एक टीम ने बनिया टोली निवासी सुखदेव कुमार के घर पर छापेमारी की, जहां से पुलिस को लवण भास्कर चूर्ण पैक किये 12 डिब्बे, 265 खाली डिब्बे एवं 5580 पीस नकली रैपर बरामद किये गये. पुलिस ने मौके पर से ही सुखदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सुखदेव ने बताया कि 15 दिन पूर्व यूपी के बलिया जिले का एक युवक ने उसके पास आकर खाली डिब्बा पर रैपर चढ़ाने का कार्य दिया था. इसके एवज में एक रुपये प्रति डिब्बा दिया जाना था. साथ ही डिब्बा में दवा भरने पर दो रुपये प्रति डिब्बा देने की बात हुई थी. उस युवक ने सुखदेव कुमार को एक मोबाइल नंबर भी दिया था, जो बंद है. मोबाइल नंबर के आधार पर यूपी के युवक की तलाश में जुट गयी है. वहीं, कंपनी के जांच अधिकारी ने भारतीय ट्रेड मार्क अधिनियम 1999 की धारा 103/104 एवं कॉपी राइट एक्ट 1957 की धारा 63/65 के साथ भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. डाबर इंडिया लिमिटेड के सामान को नकली बनाने का कारोबार लंबे समय से जिले में चल रहा है. दो वर्ष पूर्व गोपालगंज के महम्मदपुर में डाबर आंवला तेल की बड़ी खेप बरामद की गयी थी, जिसे महम्मदपुर में ही तैयार किया जाता था. इस मामले में भी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement