जादोपुर सड़क पर जमा बारिश का पानी.
Advertisement
रात भर बादलों ने मचाया शोर, रिमझिम फुहार से भीगा शहर
जादोपुर सड़क पर जमा बारिश का पानी. झमाझम बारिश से खेतों में आयी हरियाली : गोपालगंज. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से खेतों में भी हरियाली की छटा छा गयी. बता दें कि यहां किसान बारिश के लिए तरस रहे थे. सोमवार को रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. पूरे दिन में औसतन 18 […]
झमाझम बारिश से खेतों में आयी हरियाली :
गोपालगंज. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से खेतों में भी हरियाली की छटा छा गयी. बता दें कि यहां किसान बारिश के लिए तरस रहे थे. सोमवार को रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. पूरे दिन में औसतन 18 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी. बारिश होने से एक तरफ धान की फसल को जहां संजीवनी मिल गयी है
वहीं व्यवसाय कुप्रभावित रहा. झुलसती फसल को देख किसानों ने खेतों का पटवन शुरू कर दिया था, जिस पर उन्हें भारी खर्च आ रहा था. बारिश होने के बाद किसानों को फिलहाल पटवन करने से मुक्ति मिल गयी है.
गोपालगंज : लगातार पांचवें दिन भी बारिश से शहर बेहाल रहा. बुधवार को रात में बादल जम कर गरजे. रात भर रिमझिम फुहार होती रही. गुुरुवार की सुबह भी बारिश की बूंदों से भीगा रही. सुबह सात बजे के बाद बारिश थमी, पर आसमान बादलों से मुक्त नहीं हुआ. शाम के 3.30 बजते -बजते पुन: बारिश होने लगी. शाम होने के बाद कई बार बारिश होने की स्थिति बनी रही. आसमान पर बादल दौड़ लगाते रहे. लगातार हो रही बारिश से दिन का पारा नहीं चढ़ा. अधिकतम तापमान 32. डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
न्यायालय परिसर में पानी जमा रहने से परेशानी
न्यायालय परिसर में हल्की बारिश के बाद भी जलजमाव की स्थिति बन जा रही है. हाल ही में नाला निर्माण होने के बाद भी जलनिकासी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है. गुरुवार को न्यायालय परिसर में जलजमाव के बीच लोगों को आना-जाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement