दुर्गापूजा Â आर्कषक और भव्य बन रहा पूजा पंडाल, श्रद्धालुओं के लिए होंगी विशेष सुविधाएं
Advertisement
राजा दल में दिखायी देगा अक्षरधाम मंिदर
दुर्गापूजा Â आर्कषक और भव्य बन रहा पूजा पंडाल, श्रद्धालुओं के लिए होंगी विशेष सुविधाएं गोपालगंज : शहर में दुर्गापूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. बंगाल के करीगरों ने पूजा-पंडाल युद्ध स्तर पर तैयार करनी शुरू कर दी है. शहर में इस बार राजा दल पूजा समिति भी दुर्गापूजा करा रहा है. राजा […]
गोपालगंज : शहर में दुर्गापूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. बंगाल के करीगरों ने पूजा-पंडाल युद्ध स्तर पर तैयार करनी शुरू कर दी है. शहर में इस बार राजा दल पूजा समिति भी दुर्गापूजा करा रहा है. राजा दल में इस बार दिल्ली के अक्षरधाम का आर्कषक मंदिर दिखेगा. पूजा पंडाल के साथ प्रतिमा बनाने का काम शुरू हो चुका है.
पूजा पंडाल में ही मूर्ति बनाने का काम चल रहा है. इसके पहले राजा दल में गुजरात के अक्षरधाम का मंदिर बन चुका है. दशहरा मेले में इस बार अक्षरधाम का मंदिर श्रद्धालुओं के बीच आकर्षक का केंद्र रहेगा. पूजा समिति के मुताबिक पंडाल की ऊंचाइ 110 फीट रहेगी, जबकि 95 फीट चौड़ाई होगी. डीएम स्कूल के पास डॉ शशि शेखर सिन्हा के परिसर में बन रहे पूजा पंडाल में दिन-रात बंगाल के कारीगर जुटे हैं.
राजा दल में बन रहा दिल्ली के अक्षरधाम का मंदिर
आर्कषक होगी प्रतिमा
दुर्गापूजा में माता की प्रतिमा भी भव्य और आर्कषक रहेगी. यहां विशाल प्रतिमा को देखने के लिए दूसरे जिलों के अलावे उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालु आते हैं. इस बार करीब 25 फीट ऊंचा प्रतिमा बनाया जा रहा है. मोतिहारी से मूर्ति के कलाकार को बुलाया गया है. दुर्गापूजा में शहर बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. थावे रोड़ आंबेडकर चौक से स्टेशन तक राजा दल की लाइटिंग व्यवस्था रहती है. इस बार बनारस की प्रसिद्ध लाइट मंगायी गयी है. पूजा – पंडाल और प्रतिमा के अलावे लाइटिंग की व्यवस्था भी बेहतर की गयी है.
मेला में खास इंतजाम
सीसीटीवी कैमरे में रहेंगे श्रद्धालु
माता की दर्शन के लिए सुविधाएं
सड़क मार्ग से पंडाल तक कारपेड
मेला में आर्कषक रहेंगी झाकियां
पूजा के साथ मेला तक महाप्रसाद
दुर्गापूजा से संबंधित लगेगी प्रदर्शनी
मेला में खास इंतजाम
सीसीटीवी कैमरे में रहेंगे श्रद्धालु
माता की दर्शन के लिए सुविधाएं
सड़क मार्ग से पंडाल तक कारपेड
मेला में आर्कषक रहेंगी झाकियां
पूजा के साथ मेला तक महाप्रसाद
दुर्गापूजा से संबंधित लगेगी प्रदर्शनी
पूजा समिति के अध्यक्ष
पिछले वर्ष कुछ कारणों से पूजा नहीं हो सका था. इस बार पूरे धुमधाम से राजा दल में दुर्गापूजा हो रहा है. श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था रहेगी. पूजा पंडाल के अलावे माता की प्रतिमा भव्य रहेगी.
मोहन प्रसाद गुप्ता, राजा दल, पूजा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement