ट्रांसफाॅर्मर चालू नहीं होने पर भड़के उपभोक्ताओं ने किया बवाल
Advertisement
विशुनपुरा में बिजली कंपनी के जेइ को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
ट्रांसफाॅर्मर चालू नहीं होने पर भड़के उपभोक्ताओं ने किया बवाल 24 घंटे में बिजली की आपूर्ति चालू कराने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण बरौली : ऊमस भरी गरमी से बेचैन उभोक्ताओं का आक्रोश अंतत: फूट पड़ा. बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जेइ को बंधक बना लिया. ग्रामीण नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों […]
24 घंटे में बिजली की आपूर्ति चालू कराने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण
बरौली : ऊमस भरी गरमी से बेचैन उभोक्ताओं का आक्रोश अंतत: फूट पड़ा. बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जेइ को बंधक बना लिया. ग्रामीण नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग के कर्मी द्वारा जान-बूझ कर ऊमस भरी इस गरमी में उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है. अवैध पैसे की मंशा के कारण बिजली चालू नहीं की गयी. जेइ द्वारा काफी आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जेइ को छोड़ा. गौरतलब है कि बिशुनपुरा में एक साथ दो ट्रांसफाॅर्मर डेढ़ माह पहले जल गये थे. जब प्रभात खबर में इसकी खबर छपी,
तो विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रांसफाॅर्मर लगवा दिया, लेकिन यह चालू न हो सका. बुधवार को जेइ बृजनंदन प्रसाद सिंह क्षेत्र निरीक्षण करने बिशुनपुरा बाजार पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना था कि आखिर किस स्थिति में ट्रांसफाॅर्मर लग जाने के बाद चालू नहीं हो रहा है. आखिर कार जब जेइ ने लोगों को आश्वस्त किया कि 24 घंटे के अंदर सप्लाइ चालू हो जायेगी तब ग्रामीण शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement