मीरगंज (गोपालगंज) : सीवान-थावे रेलखंड पर मीरगंज रेलवे ढाले के पास चलती ट्रेन के आगे किसान ने कूद कर जान दे दी. मृत किसान सीवान जिले के बड़हरिया थाने के औराइ गांव निवासी 60 वर्षीय विशुनदेव चौधरी बताया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर मीरगंज थाने की पुलिस और जीआरपी थावे मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटना की जांच करने के बाद मंगलवार की सुबह 9:30 बजे शव को बरामद किया. पुलिस पहले तो सीमा विवाद को लेकर उलझी रही. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थावे जीआरपी की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान जिले के
सीवान के किसान ने ट्रेन के…
औराई गांव के रहनेवाले विशुनदेव चौधरी ने पैसेंजर ट्रेन के आगे अचानक कूद कर आत्महत्या कर ली. देर रात आत्महत्या किये जाने की सूचना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने दी. सुबह में घटना स्थल पर मीरगंज व जीआरपी की जांच करने के बाद शव को हटाया गया. उधर, थावे जीआरपी के प्रभारी बलराम पासवान ने बताया कि पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच कर रही है. परिजनों ने मृतक को विक्षिप्त बताया है. हालांकि, आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.