जमुनाहां-बथुआ मुख्य पथ पर चालक ने किया दुस्साहस
फुलवरिया (गोपालगंज) : जमुनाहां-बथुआ मुख्य पथ पर गश्ती के दौरान गाड़ी रोकने का इशारा करने पर एक पिकअप वैन ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत जवान श्रीपुर ओपी में तैनात था. हालांकि, भागने के दौरान वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मृत जवान के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात श्रीपुर ओपी में तैनात एएसआइ सुशील पासवान होमगार्ड के जवानों के साथ रात में गश्ती में निकले थे.
रात के लगभग एक बजे ओपी क्षेत्र के जीन बाजार के पास पुलिस ने समऊर की तरफ से आ रहे एक सफेद रंग के पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख गाड़ी के चालक ने होमगार्ड के जवान पर गाड़ी चढ़ा दी और भाग निकला. इस हादसे में मौके पर ही होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. इस हादसे में होमगार्ड की राइफल दो टुकड़ों में बंट गयी. एक टुकड़ा पिकअप वैन में चला गया. पुलिस ने वैन का पीछा किया. आगे फुलवरिया थाना क्षेत्र के भागवत परसा गांव के पास पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.