हादसा . जमुनाहां-बथुआ मुख्य पथ पर गाड़ी रोकने का िकया था इशारा
Advertisement
जवान को तस्करों ने कुचला, मौत
हादसा . जमुनाहां-बथुआ मुख्य पथ पर गाड़ी रोकने का िकया था इशारा पिकअप भी दुर्घटनाग्रस्त पशु घायल फुलवरिया : जमुनाहां-बथुआ मुख्य पथ पर गश्ती के दौरान गाड़ी रोकने का इशारा करने पर एक पिकअप वैन ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक जवान श्रीपुर ओपी में तैनात था. भाग रहा […]
पिकअप भी दुर्घटनाग्रस्त पशु घायल
फुलवरिया : जमुनाहां-बथुआ मुख्य पथ पर गश्ती के दौरान गाड़ी रोकने का इशारा करने पर एक पिकअप वैन ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक जवान श्रीपुर ओपी में तैनात था. भाग रहा वैन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सभी पशु घायल हो गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. मृत जवान के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि रविवार की देर रात श्रीपुर ओपी में तैनात एएसआइ सुशील पासवान होमगार्ड के जवानों के साथ रात्रि गश्ती में निकले थे.
रात के लगभग एक बजे ओपी क्षेत्र के जीन बाजार के पास पुलिस ने समऊर की तरफ से आ रहे एक सफेद रंग के पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख गाड़ी के चालक ने होमगार्ड के जवान पर गाड़ी चढ़ा दी और भाग निकला. इस हादसे में मौके पर ही होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. इस हादसे में होमगार्ड की राइफल दो टुकड़ों में बंट गयी. एक टुकड़ा पिकअप वैन में चला गया. पुलिस ने वैन का पीछा किया. आगे फुलवरिया थाना क्षेत्र के भागवत परसा गांव के पास पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वैन पलटते ही सभी पशु तस्कर फरार हो गये. पुलिस को वाहन में से पांच पशु मिले हैं. सभी घायल हैं. मौके पर पहुंचे श्रीपुर ओपी प्रभारी नौशाद आलम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. वहीं, मृत जवान की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के दूबे बेलवां गांव निवासी वृक्षा बैठा के रूप में की गयी है. मृतक के पुत्र देवेंद्र बैठा ने पशु तस्करों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, श्रीपुर ओपी का कहना है कि मृत जवान पेशाब करने बैठा था. इसी बीच पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement