निर्देश . साइबर अपराध के प्रति जागरूकता जरूरी : एसपी
पुलिस अधिकारियों का नंबर सार्वजनिक करने का आदेश
गोपालगंज : साइबर अपराध के प्रति बैंकों को भी अपने ग्राहकों को जागरूक करना होगा. इसके लिए हर स्तर पर पुलिस सहयोग करने के लिए तैयार है. ग्राहकों को यह बताना जरूरी है कि किसी भी स्थिति में बैंक उनसे एटीएम, पिन कोड या बैंक पासबुक की जानकारी मोबाइल पर नहीं मांगता है. अगर कहीं से ही इस तरह के फोन आये तो जानकारी न दें. पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने जिले के बैंक अधिकारियों के साथ सुरक्षा मसले को लेकर बैठक की. बैठक में साइबर अपराधियों से बचने के लिए वर्कशाॅप आदि करने पर भी बल दिया गया.
एसपी ने कहा कि जिले की 155 बैंक शाखाओं की स्थिति की जानकारी ली गयी है. एक- एक शाखा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिन 14 बिंदुओं की जरूरत महसूस की गयी उसे तत्काल ठीक करने को कहा गया है. सुरक्षा में किसी तरह की चूक को बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने कहा कि बैंक की सुरक्षा के लिए लगातार पुलिस नजर रख रही है. फिर भी किसी स्तर पर आपको जरूरत महसूस हो तो तुरंत सूचना दें. साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस के स्तर पर भी हर दृष्टिकोण से कार्रवाई चल रही है. बैठक में एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी नरेशचंद्र मिश्र के अलावे एलडीएम अरुण कुमार तथा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
कई बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे बैंक से बाहर के एरिया में भी सीसीटीवी लगावाएं. पुलिस के मोबाइल नंबर बैंक परिसर से लेकर बैंक के भीतर डिस्पले करें. पुलिस अधिकारियों के संपर्क में लगातार बने रहें. कोई भी संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.
