20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल में बारिश, पतहरा में हाइ अलर्ट

गोपालगंज : नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रहे रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से पतहरा में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अभियंताओं को अलर्ट रहने को कहा है. गंडक नदी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. गंडक नदी का सीधा अटैक विशुनपुर तटबंध […]

गोपालगंज : नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रहे रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से पतहरा में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अभियंताओं को अलर्ट रहने को कहा है. गंडक नदी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. गंडक नदी का सीधा अटैक विशुनपुर तटबंध पर होने के कारण पहले से ही विभाग इस तटबंध पर गंंभीर चिंता व्यक्त कर चुका है.
बाढ़ नियंत्रण विभाग के सूत्रों की मानें, तो नेपाल के तराई क्षेत्रों में 33.8 मिमी तथा रविवार को 42.3 एमएम बारिश रेकाॅर्ड की गयी है, जिससे 24 घंटे में 33 हजार क्यूसेक जल डिस्चार्ज में वृद्धि हुई है. नदी का रुख इस वर्ष भी गोपालगंज की तरफ बना हुआ है. बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा पायलट चैनल को ड्रेनेज कर धार को मोड़ने की कोशिश की गयी है.
यह कितना सफल होता है, इसको लेकर विभाग अब भी असमंजस में है. नदी के कटाव से विशुनपुर और पतहरा तटबंध पर खतरा बरकरार है. पिछले 16 जून को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं की पूरी टीम के साथ पतहरा पहुंच कर स्थिति का आकलन कर चुके हैं. तब प्रधान सचिव ने पतहरा तटबंध को सबसे गंभीर स्थिति में बतायी थी. इस बार अभियंताओं को यहां अभी से ही अलर्ट कर दिया गया है, ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निबटा जा सके. उधर, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि तटबंध पर किसी तरह का खतरा नहीं है. नेपाल में हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए चौकसी बरतने को कहा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel