गोपालगंज : शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े की जांच कर रही निगरानी की टीम को जिले में कार्यरत लगभग 300 शिक्षकों का फोल्डर ढूंढ़ने पर भी नहीं मिल रहा है. फोल्डर नहीं मिलने से निगरानी की जांच बाधित होने लगी है. निगरानी टीम को नियोजन इकाई भी सहयोग नहीं कर रही है.
इसके कारण जांच में न सिर्फ विलंब हो रहा है, बल्कि जांच में कई पेच भी सामने आ रहे हैं. हालांकि, 30 जून तक फोल्डर में संबंधित शिक्षक का पूरा ब्योरा देने का अंतिम मौका दिया गया है. एक जुलाई से निगरानी फोल्डर जमा नहीं करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. निगरानी सूत्रों की मानें,
तो जिले में निगरानी को 9042 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करनी है. प्रमाण पत्रों का फोल्डर बना कर निगरानी ने नियोजन इकाइयों से मांगा था. निगरानी की टीम ने अब तक 4055 शिक्षकों के फोल्डर की जांच करने के बाद उसके सत्यापन के लिए अपनी कस्टडी में लिया है. इन प्रमाण पत्रों की जांच अब तेज हो जायेगी, जबकि शिक्षा विभाग के पास 4587 शिक्षकों का फोल्डर जमा है, जिसकी