एक यूनिट ब्लड से बचती है चार लोगों की जिंदगी
Advertisement
स्वेच्छा से करें रक्तदान, फ्री में जानें ब्लड ग्रुप
एक यूनिट ब्लड से बचती है चार लोगों की जिंदगी जागरूकता के अभाव में पढ़े-लिखे लोगों में भी डर सदर अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर गोपालगंज : स्वेच्छा से रक्तदान करें. फ्री में ब्लड ग्र्रुप की जानकारी लें. रक्तदान लोगों को जीवन दान देता है. पढ़े-लिखे लोग भी जागरूकता के अभाव में रक्तदान करने से […]
जागरूकता के अभाव में पढ़े-लिखे लोगों में भी डर
सदर अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर
गोपालगंज : स्वेच्छा से रक्तदान करें. फ्री में ब्लड ग्र्रुप की जानकारी लें. रक्तदान लोगों को जीवन दान देता है. पढ़े-लिखे लोग भी जागरूकता के अभाव में रक्तदान करने से डरते हैं. रक्तदान से किसी तरह की कमजोरी या बीमारी नहीं होती, बल्की स्वस्थ काया और सुसज्जित होता है. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक में शिविर लगा कर रक्तदान किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता से लेकर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी रक्तदान किया.
रेडक्राॅस सोसाइटी की तरफ से चेयरमैन डॉ राजेंद्र ठाकुर ने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा कि अपना रक्त देकर दूसरों को जीवन देने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है. अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्रा, इंजीनियर विमल कुमार, एपीटी संस्थान के डायरेक्टर राजेश शर्मा, राजेश तिवारी ने रक्तदान किया. इस मौके पर सचिव ज्योति प्रकाश वर्णवाल, कोषाध्यक्ष प्रशुराम श्रीवास्तव, डॉ पीसी सिन्हा, पूर्व शिक्षक रामाशंकर कुवर, विजेंद्र कुमार चौरसिया, ज्ञानचंद, धर्मेंद्र कुमार, शालु सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement