14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां मोबाइल-लैपटॉप का भी होता है बीमा

चोरी होने या खराब होने पर जेब पर नहीं पड़ता अतिरिक्त बोझ 599 रुपये से लेकर 4999 रुपये तक में बीमा कर रहीं कंपनियां गोपालगंज : क्या आप जानते हैं कि मोबाइल व लैपटॉप का भी बीमा होता है. कई कंपनियां 599 रुपये से लेकर 4999 रुपये तक में बीमा कर रही हैं. इससे मोबाइल […]

चोरी होने या खराब होने पर जेब पर नहीं पड़ता अतिरिक्त बोझ

599 रुपये से लेकर 4999 रुपये तक में बीमा कर रहीं कंपनियां
गोपालगंज : क्या आप जानते हैं कि मोबाइल व लैपटॉप का भी बीमा होता है. कई कंपनियां 599 रुपये से लेकर 4999 रुपये तक में बीमा कर रही हैं. इससे मोबाइल व लैपटॉप की चोरी होने या खराब होने पर जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता. दुर्घटना बीमा कराते हैं कि अचानक हादसे का शिकार हो जाये तो परिवार पर अतिरिक्त बोझ न पड़े, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा की तरह की छोटी-सी कीमत अदा कर आप अपने मोबाइल व लैपटॉप आदि का बीमा करा सकते हैं.
इन दिनों कई कंपनियां मोबाइल, लैपटॉप, नोटबुक के अतिरिक्त एलइडी का इंश्योरेंस कर रही हैं. इनमें कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है. इसके तहत सॉफ्टवेयर आदि खराब होने पर कंपनी मुफ्त में रिपेयर कराती है और मोबाइल, लैपटॉप चोरी हो जाये तो आपको उसकी कीमत देती है. इंश्योरेंस में सबसे बड़ी खामी यह है कि डैमेज होने पर बीमा के तहत कोई लाभ नहीं मिलता.
कुछ इस तरह है प्लान
599 से 799 रुपये में पांच हजार से 20 हजार रुपये तक का बीमा
999 से 1599 रुपये में दस हजार से 30 हजार रुपये तक का बीमा
1999 रुपये 40 हजार रुपये तक का बीमा
3999 रुपये में 40 हजार रुपये तक का बीमा
4999 रुपये में एक लाख से अधिक का बीमा
कई कंपनियां 599 रुपये से लेकर 4999 रुपये तक में एक साल की अवधि तक मोबाइल, लैपटॉप आदि को सुरक्षा कवच दे रही है.
ऐसे में साॅफ्टवेयर खराब होने पर चोरी पर उपभोक्ता का बजट नहीं गड़बड़ाता.
राजेश कुमार, उपभोक्ता मामले के विशेषज्ञ व वरिष्ठ अधिवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें