महम्मदपुर : राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के अपहुत पुत्र कर तीसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा. सोमवार को छपरा से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने स्कूल कैंपस से लेकर पूरे क्षेत्र को खंगाला. एसडीपीओ मनोज कुमार, महम्मदपुर के थानेदार विकास कुमार सिंह, सिधवलिया के थानेदार अशोक कुमार, बैकुंठपुर के थानेदार मो जकारिया की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना को खंगालने में जुटी है.
अधिकरियों ने परिजनों से घंटों पूछताछ की है. ध्यान रहे कि राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार पांडेय सारण जिले के नगरा थाने के रसुलपुर के निवासी हैं. महम्मदपुर थाने के टेकनिवास में परिवार के साथ रहते हैं. हाइस्कूल के मैदान में पवन प्रज्ञा यज्ञ चल रहा है. शनिवार की शाम 8 बजे उनका 10 वर्षीय लड़का रोहित कुमार यज्ञ देखने के लिए निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा.
बेटे के इंतजार में आंसुओं में डूबे परिजन: यज्ञ से अपहृत छात्र के परिजनों की आंखें से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेटे की एक झलक पाने के लिए मां सुनीता पांडेय की आंखों से जार-जार आंसू गिर रहा. छोटा भाई छोटू भी खामोश हो चुका है. कहीं से भी कोई सूचना नहीं मिल पा रही है. सगे-संबंधी और रिश्तेदार काफी परेशान हैं. छात्र रोहित कुमार पांडेय कक्षा छह मेें पढ़ता है. बेटे के इंतजार में पिता की आंखें पथरा गयी हैं. अनहोनी की अाशंका से पूरा परिवार सहमा हुआ है.
अपहर्ताओं ने अब तक नहीं किया संपर्क
अपहर्ताओं के द्वारा अब तक कोई संपर्क स्थापित नहीं किया गया है, जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है. उधर पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखी हुई है. पुलिस के अधिकारी परिजनों से पूछताछ के बाद कुछ ठिकानों को खंगालने में जुटे हैं. एसडीपीओ मनोज कुमार की मानें, तो पूरे दिन पुलिस की टीम मामले को खंगालने में जुटी रही. जल्दी ही इस मामले का पटाक्षेप हो जायेगा.