गोपालगंज : साधु चौक के पास एनएच 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया. इस हादसे में पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है. मृतक महिला मांझा थाने के भोजपुरवा गांव के ओम प्रकाश की पत्नी नेहा देवी बतायी जाती है.
वह अपने मायके भितभेरवा से शादी समारोह से घर लौट रही थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेहा देवी और उनका पति ओम प्रकाश थावे मंदिर में शादी समारोह में शामिल होने गये थे.
शादी के बाद ओमप्रकाश अपनी पत्नी को लेकर ससुराल भितभरेवा चला गया था. देर शाम बाइक से घर लौटने के दौरान साधु चौक के पास एनएच 28 पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. चालक और खलासी हादसे के बाद फरार हैं. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
पत्नी को खुद रिक्शे से लाया अस्पताल : ट्रक की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाने के लिए घायल पति लोगों से मदद मांगता रहा. मौजूूद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी. भीड़ पति-पत्नी को तड़पते देख तमाशबीन बनी रही. हादसे में घायल पति ओमप्रकाश अपनी पत्नी को अस्पताल में रिक्शे से लेकर आया. तबतक काफी देर हो चुका था. चिकित्सक ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.