Advertisement
शराब पी कर सड़क पर झूमे, तो पांच वर्षों की सजा
नयी शराब नीति से पीनेवालों पर भी कसेगा शिकंजा गोपालगंज. शराब पी कर सड़क पर झूमनेवालों की अब खैर नहीं. पकड़े जाने पर अर्थदंड के साथ पांच वर्षों की सजा भी हो सकती है. नयी शराब नीति के तहत उत्पाद विभाग अब शराब के नये धंधेबाजों के साथ बड़े पियक्कड़ों की भी कुंडली बना रही […]
नयी शराब नीति से पीनेवालों पर भी कसेगा शिकंजा
गोपालगंज. शराब पी कर सड़क पर झूमनेवालों की अब खैर नहीं. पकड़े जाने पर अर्थदंड के साथ पांच वर्षों की सजा भी हो सकती है. नयी शराब नीति के तहत उत्पाद विभाग अब शराब के नये धंधेबाजों के साथ बड़े पियक्कड़ों की भी कुंडली बना रही है. गौरतलब है कि एक अप्रैल से नयी शराब नीति 2015 लागू कर दी जायेगी. इसके तहत देशी शराब, मसालेदार एवं कंपोजिट की बिक्री बंद हो जायेगी. महज अंगरेजी शराब की ही बिक्री होगी.
वह भी जिला मुख्यालय के महज आठ दुकानों में. इसके लिए उत्पाद विभाग ने स्थल चिह्नित कर दिया है. अवैध शराब की बिक्री और शराबियों पर रोक के लिए उत्पाद विभाग तैयारी कर रही है.
इसके अंतर्गत अपने घर और चिह्नित स्थल को छोड़ कर शराब पीते या शराब पी कर झुमते हुए पकड़े जाने पर धारा-47 ए के तहत पांच साल जेल का प्रावधान किया गया है. वहीं, अवैध शराब के धंधेबाजों को आठ साल जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी. इसके लिए अभी तक 50 धंधेबाजों को विभाग चिह्नित कर चुका है. जिला उत्पाद विभाग एवं पुलिस अभी से इस पर लगाम लगाने की तैयारी में लगा हुआ है.
एक वर्ष में 90 करोड़ से अधिक की शराब लोगों ने गटकी है. ये सरकारी आंकड़े हैं, जबकि इससे अधिक के अवैध शराब बिके. ऐसे में जिले में शराब पीनेवालों की संख्या और शौकिनों का अंदाजा लगाया जा सकता है. नयी शराब नीति ऐसे शौकिनों पर कैसे लगाम लगायेगी, कहना मुश्किल है.
उत्पाद विभाग वर्ष 2015-16 के लिए 72 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा था, जो जनवरी में ही पूरा हो गया. अब तक 90 करोड़ की आय विभाग को हो चुकी है. पूरे वर्ष में अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए 500 से अधिक छापेमारी हुई है. तीन सौ से अधिक भट्ठियां ध्वस्त हुईं. चार सौ से अधिक धंधेबाज पकड़े गये. फिर भी अभी अवैध शराब का धंधा जोरों पर है.
एक नजर में शराब की बिक्री
लक्ष्य – 72 करोड़
बिक्री – 90 करोड़
जुर्माने से आय – 97 लाख
कुल छापेमारी – 500 से अधिक
ध्वस्त भट्ठियों की संख्या – 300
जेल जानेवाले धंधेबाजों की संख्या – 50
क्या कहता है उत्पाद विभाग
नयी शराब नीति लागू करने के लिए तैयारी की जा रही है. हर हाल में शराब के अवैध धंधे पर लगाम लगायी जायेगी तथा सार्वजनिक स्थल पर पीनेवालों पर भी कार्रवाई होगी. पियक्कड़ों और धंधेबाजों की कुंडली तैयार की जा रही है. इस वर्ष लक्ष्य से अधिक शराब की बिक्री हुई है.
प्रियरंजन, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement