गोपालगंज : विदेश भेजने के नाम पर युवक को लापता कर दिया गया है. पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगायी है. अाशंका जतायी है कि उसके पति की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव की रहनेवाली रुकसाना खातून का आरोप है कि उसके पति इद्रीश मियां को विदेश जाना था. किसी के बताने पर उसके पति ने सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहनेवाले एजेंट बीके तिवारी से संपर्क किया.
BREAKING NEWS
विदेश भेजने के नाम पर युवक को किया लापता
गोपालगंज : विदेश भेजने के नाम पर युवक को लापता कर दिया गया है. पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगायी है. अाशंका जतायी है कि उसके पति की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव की रहनेवाली रुकसाना खातून का आरोप है कि उसके पति […]
विदेश भेजने के लिए उसके पति से एक लाख 20 हजार रुपये तथा पासपोर्ट जमा कराया लिया गया. सात जुलाई, 2015 को एजेंट उसे घर से बुला कर ले गया, लेकिन एक माह तक कोई सूचना नहीं मिली, तो उसने पूछताछ शुरू की. कभी उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इधर, उसे धमकी मिलने लगी, तो पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement