गोपालगंज : थावे-छपरा रेलखंड पर बंद पड़े टिकट आरक्षण केंद्रों को तत्काल प्रभाव से चालू कराने का आदेश रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने अधिकारियों को दिया है. बंद पड़े रतनसराय, सिधवलिया, दिघवा दुबौली व मरौढ़ा के आरक्षण केंद्रों को शुरू कराने का आदेश मिलते ही विभाग के अधिकारी इसे चालू कराने में जुट गये हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि एक सप्ताह के भीतर इन काउंटरों पर आरक्षित टिकट की बुकिंग होने लगेगी.
टिकट काउंटर बंद रहने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. दलालों के चक्कर में यात्रियों को परेशान होना पड़ता था. बता दें कि एक अप्रैल, 2015 से आमान परिवर्तन कार्य शुरू होने के साथ ही आरक्षण केंद्र को भी बंद कर दिया गया था.